CM उम्मीदवार पर गुलाबचंद कटारिया का बड़ा बयान, बोले- BJP में प्रदेश अध्यक्ष के मुख्‍यमंत्री बनने की परंपरा नहीं

    0
    645

    जयपुर। मुख्यमंत्री उम्मीदवार को लेकर जारी घमासान के बीच नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष के सीएम बनने की बीजेपी में परंपरा नहीं है। बीजेपी की प्रदेश कार्यसमिति की हुई बैठक के बीच गुलाबचंद के इस बयान ने नया विवाद खड़ा कर दिया है। उन्होंने कहा कि बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष ही मुख्यमंत्री का चेहरा नहीं होता है। ऐसा बहुत कम हुआ है कि जो प्रदेशाध्यक्ष होता है, वही मुख्यमंत्री बना हो। प्रदेश में चल ही राजनीति खबरों पर कटारिया ने कहा कि बीजेपी में व्यक्ति तय नहीं करता कि मुख्यमंत्री कौन बनेगा

    वसुंधरा समर्थकों पर कही ये बात
    नेता प्रतिपक्ष कटारिया ने कहा कि प्रदेश बीजेपी में काम करने के लिए बहुत चेहरे हैं। चुने हुए विधायक और संसदीय बोर्ड ही मुख्यमंत्री तय करता है। वसुंधरा राजे के समर्थन में आ रहे विधायक और पूर्व विधायकों के बयान पर कटारिया बोले अभी मुख्यमंत्री बनाने का सीजन नहीं आया न ही चुनावों की तारीख आई है। पार्टी तय करेगी किसके नेतृत्व में विधानसभा चुनाव लड़ा जाएगा। उन्होंने सीएम गहलोत पर भी जमकर हमला बोलते हुए कहा कि वह रोज बयानों की बमबारी करते हैं।

    RESPONSES

    Please enter your comment!
    Please enter your name here