भाजपा प्रदेशाध्यक्ष अशोक परनामी ने सरकार के तीन साल पूरे होने से पहले कांग्रेस की पूर्ववर्ती सरकार के कामकाज की तुलना भाजपा सरकार से की। उन्होंने पुर्ववर्ती कांग्रेस पर तीखा वार करते हुए कहा कि पांच साल में कांग्रेस उतना भी काम नहीं कर पाई, जितना प्रदेश भाजपा सरकार ने 3 साल में कर दिखाए। उन्होने कहा कि प्रदेश की पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार को घोटाले करने से फूर्सत ही नही मिली तो विकास कहां से करते । आपसे में उलझने और नेताओं के जेल जाने के कांग्रेस सरकार हमेशा से ही मुसीबत में रही। ऐसे राजस्थान का विकास कौन करता?
राजस्थान पानी के लिए नही फैलाएगा कभी हाथ
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष अशोक परनामी ने कहा कि वर्तमान राजे सरकार ने राजस्थान को पानी के लिए आत्मनिर्भर बनाया हैं। आज प्रदेश को जल के लिए किसी के सामने हाथ फैलाने की आवश्यकता नही हैं। लोगों को पीने के लिए व खेतों में सिंचाई के लिए उन्ही के द्वारा बचाया गया पानी बिना किसी दिक्कतों के मिल रहा हैं। राजे सरकार ने किसानों को कृषि कनेक्शन देकर राहत प्रदान की जिससे पहले से कहीं उन्नत किसान आज प्रदेश की शान हैं।
कांग्रेस ने की सिर्फ खानापूर्ती
प्रदेशाध्यक्ष अशोक परनामी ने राजस्थान सरकार की हर योजना को गिनाया औऱ कांग्रेस पर पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस ने जितना कार्य 5 साल में किया था उससे कही अधिक भाजपा सरकार अभी तक कर चुकी हैं। राज्य में तीन साल में 6132 ट्यूबवेल स्थापित किए जबकि कांग्रेस सरकार ने केवल साढ़े पांच हजार ट्यूबवेल लगवाकर अपनी खाना पूर्ती के अलावा कुछ नही किया ।
1130 से ज्यादा आरओ प्लांट लगाए राजे सरकार ने, कांग्रेस ने लगाए सिर्फ 5
राजस्थान भाजपा सरकार ने राजस्थान को शुद्ध पानी देने के लिए भी कई योजनाओं को लागू किया हैं। कांग्रेस सरकार ने अपने कार्यकाल में यानी 5 साल में 33 आरओ प्लांट लगाकर कितना शुद्ध पानी पीने को दिया यह किसी को बताने कि आवश्यकता नही हैं लेकिन मुख्यमंत्री राजे के नेतृत्व में राजस्थान सरकार ने गांव -गांव, ढाणी-ढाणी में आमजन को शुद्ध पीने का पानी उपलब्ध करवाया । वसुंधरा सरकार ने अभी तक पूरे प्रदेश में 1130 से ज्यादा आरओ प्लांट लगा दिए हैं।
हमने 5 हजार किमी राजमार्ग किए घोषित, गहलोत ने 174 किमी राजमार्गों पर किया काम
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष परनामी ने कांग्रेस के कच्चे चिट्ठे को खोलते हुए कहा कि वसुंधरा सरकार ने अभी तक राजस्थान के कोन-कोने को सड़कों से आच्छादित करने के लिए 12508 करोड़ रुपए खर्च कर चुकी हैं। जबकि कांग्रेस सरकार ने 5000 करोड़ रुपए ही खर्च किए जिससे राजस्थान बीमारु प्रदेशों की श्रेणी में खड़ा हुआ। भाजपा सरकार ने प्रदेश में 5 हजार किलोमीटर पर नए राजमार्ग घोषित किए हैं जबकि पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार ने 174 किमी लंबाई के राजमार्गों पर ही काम किया।
राजे सरकार ने किया राजस्थान का समग्र विकास
राजे के सुराज के बारे में बताते हुए भाजपा प्रदेशाध्यक्ष अशोक परनामी ने कहा कि भाजपा सरकार ने मेवात क्षेत्र में 2116 काम पूरे किए हैं जिनसे आमजनता लाभांवित हो रही हैं लेकिन गहलोत सरकार ने, जबकि कांग्रेस सरकार ने 1061 काम पूरे करवाकर अपनी खानापूर्ती मात्र पूरी की।
पंचायत राज में हमने तीन साल में राज्य वित्त आयोग के तहत 4 हजार करोड़ से ज्यादा राशि ट्रांसफर की, जबकि कांग्रेस आधा भी नहीं कर पाई।
बालिका शिक्षा को दिया मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने बढ़ावा
भाजपा सरकार ने 1222 जनजाति बालिकाओं को शिक्षित करने के लिए बालिकाओं को मुफ्त स्कूटी वितरित की। जबकि कांग्रेस ने केवल 773 स्कूटी वितरित की। ऐसा ही आंकड़ा स्वरोजगार का है, जिसमें जनजाति लोगों को फायदा तब नहीं दिया गया। सामाजिक न्याय के तहत करीब दो लाख व्यक्तियों को तीन साल में हमारी सरकार ने लाभान्वित किया। जबकि कांग्रेस सरकार ने पांचवां हिस्सा भी लाभान्वित नहीं किया।
रिसर्जेंट राजस्थान में आया प्रदेश में निवेश, 5 हजार करोड़ का काम धरातल पर
राजस्थान में भाजपा सरकार पहली बार रिसर्जेंट राजस्थान के माध्यम से इन्वेस्टमेंट लेकर आई। इस आयोजन से राजस्थान सरकार ने करीब 3800 करोड़ के 470 करारों के माध्यम से प्रदेश में विकास की बयार चलाई। वर्तमान में करीब 5 हजार करोड़ का निवेश हो चुका हैं या किसी न किसी कंपनी का राजस्थान में काम चल रहा हैं प्रदेश के युवाओं को रिसर्जेंट राजस्थान के माध्यम से रोजगार मिला हैं।
हर क्षेत्र में राजस्थान ने किया विकास
प्रदेशाध्यक्ष अशोक परनामी ने सरकार के कामकाज पर बात करते हुए राजस्थान में पर्यटन, कला एवं संस्कृति, चिकित्सा विभाग, कौशल उद्यमिता, शिक्षा, स्कूलों के क्रमोनयन, स्कूली टीचर्स, पंचायती राज संस्थाओं, पालनहार योजना, अल्पसंख्यकों के कल्याण सहित सभी विभागों में किए गए कामकाज के बारे में में भी जानकारी दी। उन्होंने कांग्रेस के पांच साल के कार्यकाल की तुलना में भाजपा सरकार के तीन साल के कार्यकाल को बेहतर बताया।
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष अशोक परनामी ने कहा कि भाजपा के चुनावी घोषणा पत्र की 72 प्रतिशत घोषणाएं पूरी की जा चुकी हैं। केवल 28 फीसदी घोषणाएं शेष रही हैं, उन्हें भी जल्द ही पूरा किया जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राष्ट्र को आगे बढ़ाने और मजबूत करने का काम कर रहे हैं तो मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे राजस्थान को आगे बढ़ाने और मजबूत करने का काम कर रही हैं।
उन्होंने कहा कि बिजली कंपनियों पर भारी कर्ज था, उसे भी दूर करने के लिए भाजपा सरकार ने कड़े कदम उठाए हैं।