प्रदेश में किसानों को बड़ी राहत, अब 15 सितम्बर तक होगा खरीफ ऋण का वितरण

0
1598
Kharif loan in Rajasthan

राजस्थान सरकार ने वित्त वर्ष बजट में ऐतिहासिक निर्णय लेते हुए प्रदेश के करीब 30 लाखों किसानों के हित फसली ऋण माफी योजना की घोषणा की थी। जिसको राजे सरकार ने समय पर पूरा कर दिया है। इससे प्रदेश के बड़ी संख्या में किसानों को राहत मिली है। अब राज्य सरकार ने खरीफ ऋण का वितरण भी बढ़ाकर 15 सितम्बर तक कर दिया है। Kharif loan in Rajasthan

प्रदेश के सहकारिता मंत्री अजय सिंह किलक ने मंगलवार को बताया कि किसानों को बड़ी राहत प्रदान करते हुए खरीफ ऋण वितरण की अंतिम तिथि 31 अगस्त से बढ़ाकर 15 सितम्बर, 2018 कर दी है। उन्होंने बताया कि इस सबंध में विभाग द्वारा आदेश जारी कर दिए हैं। Kharif loan in Rajasthan

Read More: गौरव यात्रा को लेकर आमजन में उत्साह, कांग्रेस में हताशा का माहौल: मुख्यमंत्री

7 हजार 600 करोड़ का खरीफ फसली ऋण किसानों को अबतक हुए वितरित Kharif loan in Rajasthan

सहकारिता मंत्री किलक ने बताया कि राज्य में मानसून के देरी से सक्रिय होने तथा कतिपय अन्य कारणों से खरीफ की बुआई प्रभावित हो रही थी। उन्होंने बताया कि हमारी सरकार ने किसानों की इस पीड़ा को महसूस किया। अब खरीफ ऋण वितरण को 15 सितम्बर तक कर किसानों को लाभान्वित किया जाएगा। मंत्री किलक ने बताया कि अबतक 7 हजार 600 करोड़ का खरीफ फसली ऋण किसानों को वितरित किया जा चुका है। Kharif loan in Rajasthan

रजिस्ट्रार, सहकारिता राजन विशाल ने बताया कि खरीफ ऋण वितरण की अंतिम तिथि बढ़ने से किसानों को फायदा मिलेगा और बुआई बाधित नहीं होगी। उन्होंने बताया कि अपेक्स बैंक एवं जिला केन्द्रीय सहकारी बैंकों को निर्देश जारी कर दिए हैं कि वे 15 सितम्बर तक अपने वित्तीय संसाधनों की उपलब्धता के अनुसार सदस्य किसानों को ऋण उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। Kharif loan in Rajasthan

RESPONSES

Please enter your comment!
Please enter your name here