भारत जोड़ो यात्रा का दौसा में जबरदस्त विरोध, ‘राहुल गांधी गो बैक’ के नारे

    0
    191

    जयपुर। राजस्थान में कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा का आज 9वां दिन सवाईमाधोपुर जिले में खंडार के जीनापुर से शुरू हुआ। मंगलवार को 22.4 किलोमीटर का सफर तय ​कर रही है। राहुल गांधी के यात्रा के अगले पड़ाव में दौसा पहुंचने से पहले एक बड़ी घटना सामने आई है। दौसा जिला मुख्यालय पर सड़कों के किनारे और पुलिया के नीचे कई जगह राहुल गांधी गो बैक के नारे लिखे गए हैं। बताया जा रहा है कि भीम आर्मी की ओर से राहुल गांधी के खिलाफ नारे लिखवाए गए हैं।

    काली स्याही से लिखे, राहुल गाँधी गो बैक…
    कॉन्ग्रेस के पूर्व अध्यक्ष की यात्रा के बीच में आने वाली दीवारों पर काली स्याही से लिखा है, राहुल गाँधी GO BACK, जितेंद्र मेघवाल को न्याय दो। कार्तिक भील को न्याय दो। इंद्र कुमार मेघवाल को न्याय दो। ओमप्रकाश रैगर को न्याय दो। बताया जा रहा है कि ‘भीम आर्मी’ ने राहुल के खिलाफ ये नारे लिखवाए हैं।

    बीते दिनों कांग्रेस सरकार की हुई थी कि​रकिरी
    बता दे कि इन चारों मामलों ने राजस्थान में तूल पकड़ा था और बीते दिनों इनमें राजस्थान सरकार की किरकिरी हुई थी। वहीं बीते दिनों कोटा में यात्रा के दौरान एक बीजेपी समर्थक युवक ने खुद को आग लगाकर सुसाइड करने का प्रयास किया। हालांकि, मौके पर मौजूद पुलिस अधिकारियों की मुस्तैदी के बाद युवक को बचा लिया गया।