अपनो को अपनो से जोड़ा राजस्थान सरकार की भामाशाह डिजिटल परिवार योजना ने

0
1407
Bhamashah Digital

परिवार से दूर होते रिश्तों का मर्म समझकर और अपनो से अपनो के दिलों के तार जोड़ने के लिए मुख्यमंत्री वसुन्घरा राजे ने हाल ही में एक योजना चलाई है। इस योजना का नाम है भामाशाह डिजिटल परिवार योजना। इस योजना के तहत भामाशाह लाभार्थियों को बिना किसी शुल्क के एक स्मार्टफोन देने की घोषणा की गई है। Bhamashah Digital

इसके साथ ही किसी भी सर्विस आॅपरेटर की सिम एवं 3 माह का इंटरनेट डेटा भी मुफ्त दिया जाएगा। इस योजना की शुरुआत 7 सितम्बर को मुख्यमंत्री राजे ने खुद अपने हाथों से की। मोबाइल देने के लिए हर जिले और हर गांव में शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। Bhamashah Digital

किस तरह काम करती है भामाशाह डिजिटल परिवार योजना

भामाशाह कार्ड धारक परिवारों के लिए यह योजना चलाई गई है। खासतौर पर गरीब परिवार फोन के अभाव में करीबियों से बात नहीं कर पाते, साथ ही सरकारी योजनाओं की जानकारी से भी अनजान बने रहते हैं। इस योजना के तहत शुरुआत में प्रार्थी को एक हजार रुपए में स्मार्टफोन दिया जाता है। लाभार्थी शिविर से या अपनी पसंद की किसी भी दुकान से यह स्मार्टफोन ले सकता है जिसकी कीमत एक हजार रुपए है। Bhamashah Digital

Read More: भाजपा ने जोधपुर जिले के सभी विधायकों पर दोबारा भरोसा जताया

इसी में पसंद का सिम एवं इंटरनेट डेटा चार्ज भी शामिल है। जैसे ही मोबाइल आपके नाम पर रजिस्टर हुआ, 500 रुपए की पहली किश्त आपके बैंक अकाउंट में खुद—ब—खुद पहुंच जाएगी। ध्यान रहे कि सिम अपने ही किसी परिवार के नाम से लें।

फोन लेने के बाद राजस्थान सरकार का मोबाइल ऐप ई—मित्र, भामाशाह वॉलेट, राजस्थान संपर्क या राज मेल इत्यादि डाउनलोड करना है और अपना नंबर इनमें से किसी एक ऐप पर रजिस्टर करना है। जैसे ही नंबर रजिस्टर होगा, दूसरी किश्त के तौर पर 500 रुपए आपके बैंक अकाउंट में जमा करा दिए जाएंगे। इस तरह जमा कराए गए 1000 रुपए दो किश्तों में आप तक पहुंच जाएंगे। Bhamashah Digital

भामाशाह डिजिटल परिवार योजना की पात्रता एवं दस्तावेज

  1. भामाशाह कार्ड धारक होना चाहिए।
  2. आधार कार्ड होना चाहिए।
  3. बैंक में खाता जरुरी है।
  4. दो फोटो

RESPONSES

Please enter your comment!
Please enter your name here