पचपदरा में लगने वाली रिफाइनरी बनेगी देश में एक मॉडल: मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे

0
3555
barmer refinery

मुख्यमंत्री ने बाड़मेर रिफाइनरी शिलान्यास की तैयारियां देखीं, बदला कार्यक्रम, अब 16 को आएंगे पीएम मोदी barmer refinery

“4 साल की कड़ी मेहनत के बाद प्रदेश को अत्याधुनिक रिफाइनरी की सौगात मिलने जा रही है। अब रिफाइनरी का काम रुकने वाला नहीं है। इसका काम तेजी से होगा और पचपदरा में लगने वाली यह रिफाइनरी देशभर के लिए एक मॉडल बनेगी।”  barmer refinery

मुख्यमंत्री ने यह सब पचपदरा में लगने वाली बाड़मेर रिफाइनरी के शिलान्यास समारोह की तैयारियों का जायजा लेने के बाद जन समुदाय को संबोधित करते हुए कहा। मुख्यमंत्री गुरूवार को पजपदरा में रिफाइनरी शिलान्यास समारोह की तैयारियों का जायजा लेने यहां पहुंची थीं। उन्होंने मौके पर ही संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। बाड़मेर रिफाइनरी का शिलान्यास 16 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के हाथों होना है। barmer refinery

Read more:10 रुपये का नोट अब होगा ‘चॉकलेटी’

उन्होंने कहा कि रिफाइनरी सह पेट्रोकेमिकल कॉम्पलेक्स की स्थापना से इस क्षेत्र की तस्वीर बदल जाएगी और बड़ी संख्या में रोजगार के अवसर पैदा होंगे। आमजन को फोकस करते हुए उन्होंने कहा कि आप सब बड़ी संख्या में शिलान्यास समारोह में शामिल होकर प्रदेश के विकास में जुड़ रहे इस महत्वपूर्ण अध्याय के गवाह बनें। साथ ही रिफाइनरी की स्थापना में सहयोग के लिए स्थानीय लोगों का आभार व्यक्त किया। barmer refinery

इससे पहले समारोह स्थल पर सार्वजनिक निर्माण मंत्री यूनुस खान ने मुख्यमंत्री को तैयारियों के बारे में जानकारी दी। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर अधिकारियों से कहा कि इस ऎतिहासिक समारोह की तैयारियों में किसी तरह की कमी नहीं रहे। उन्होंने अब तक की गई तैयारियों की गहन समीक्षा की और जरूरी दिशा-निर्देश दिए। मुख्यमंत्री को अधिकारियों ने पावर पॉइंट प्रजेंटेशन के माध्यम से रिफाइनरी की विस्तृत जानकारी दी। barmer refinery

barmer refinery

इस अवसर पर राजस्व राज्यमंत्री अमराराम चौधरी, संसदीय सचिव लादूराम विश्नोई, जोधपुर विकास प्राधिकरण के चेयरमैन महेन्द्रसिंह राठौड़, राजस्थान उर्दू अकादमी के चेयरमैन अशरफ अली, सफाई आयोग के उपाध्यक्ष चन्द्रप्रकाश टायसन, विधायक कैलाश चौधरी, तरूणराय कागा, राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की चेयरमैन अपर्णा अरोड़ा, पुलिस महानिरीक्षक हवासिंह घुमरिया, संभागीय आयुक्त रवि कुमार सुरपुर, जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी उपस्थित थे। barmer refinery

RESPONSES

Please enter your comment!
Please enter your name here