बारां के तत्कालीन कलेक्टर इंद्र सिंह सस्पेंड, 1.40 लाख रुपए की रिश्वत लेते पकड़े गए

    0
    559

    जयपुर। भ्रष्टाचार रोधी ब्यूरो (एसीबी) रिश्वत के मामले में गिरफ्तार किए गए बारां के तत्कालीन कलेक्टर आईएएस इंद्र सिंह को सस्पेंड कर दिया गया है। इंद्रसिंह का निलंबन काल 23 दिसंबर से माना जाएगा। रिश्वत के मामले में आईएएस इंद्र सिंह राव फिलहाल न्यायिक अभिरक्षा में हैं। निलंबन काल के दौरान आईएएस इंद्र सिंह राव का मुख्यालय प्रमुख शासन सचिव कार्मिक विभाग सचिवालय रहेगा। राज्य के कार्मिक विभाग ने राव के निलंबन के आधिकारिक आदेश जारी कर दिए हैं। राज्य सरकार ने सोमवार देर रात जारी की गई तबादला सूची में राजेंद्र विजय को बारां का नया कलक्टर नियुक्त कर दिया है।

    1.40 लाख रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तर
    23 दिसंबर को राजस्‍थान भ्रष्‍टाचार निरोधक ब्‍यूरो ने आईएएस अधिकारी बारां जिले के तत्कालीन कलक्‍टर इंद्र सिंह राव को रिश्‍वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया था। एसीबी की टीम ने गत 9 दिसंबर को राव के निजी सहायक (पीए) को पेट्रोल पम्प का अनापत्ति प्रमाणपत्र (एनओसी) जारी करने की ऐवज में 1.40 लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया था।

    RESPONSES

    Please enter your comment!
    Please enter your name here