सीएम गहलोत का पायलट पर फिर हमला, इस बात पर करार दिया मानसिक दिवालिया

    0
    174

    जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट के बीच जारी विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। दोनों नेताओं की लड़ाई कांग्रेस के लिए गले की हड्डी बनी हुई है। सचिन पायलट कुछ महीनो से गहलोत के खिलाफ जंग छेड़े हुए हैं। पायलट लगातार धमकियां दे रहे हैं। हालांकि पायलट के इन धमकियों को शायद ही कभी गहलोत सीरियस लेते हों लेकिन इस बार अशोक गहलोत ने भी पायलट के खिलाफ डायरेक्ट मोर्चा खोल दिया है।

    सचिन पायलट को कहा मानसिक दिवालिया
    मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सचिन पायलट पर कहा कि पेपर लीक से प्रभावित उम्मीदवारों को मुआवजे देने की उनकी मांग बुद्धि के दिवालियापन को दर्शाती है। अशोक गहलोत ने यह भी कहा कि विपक्ष ने पेपर लीक के बारे में बात करना शुरू कर दिया है क्योंकि उसके पास राजस्थान में कांग्रेस सरकार को निशाना बनाने के लिए कोई मुद्दा नहीं है।

    26 लाख लोगों को मुआवजा कैसे दे सरकार
    अशोक गहलोत ने सिंधी कैंप में नवनिर्मित अत्याधुनिक बस टर्मिनल का उद्घाटन करने के बाद अपने संबोधन के दौरान कहा, पेपर आउट कहां नहीं हो रहे हैं? कानून हमने बनाया है। हम पेपर आउट करने वालों को जेल भेज रहे हैं। हमने 200 लोगों को जेल भेज दिया। विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं है इसलिए वे पेपर आउट की बात करेंगे और कहेंगे कि जो 26 लाख लोग बैठे उन्हें मुआवजा मिलना चाहिए।