जयपुर में सेना भर्ती रैली 29 सितम्बर से, 73 हजार कैंडिडेट्स ने करवाया रजिस्ट्रेशन

0
179

जयपुर। केंद्र की नई सेना भर्ती योजना के तहत प्रदेश की राजधानी जयपुर में 29 सितंबर से सेना में भर्ती के लिए रैली होने जा रही है। यह कार्यक्रम 14 अक्टूबर तक चलेगा। जिसके लिए 37 हजार से ज्यादा उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन करवाया है। जयपुर और सीकर जिले से आने वाले कैंडिडेट्स की भीड़ को देखते हुए जिला प्रशासन ने इसकी तैयारियां शुरू कर दी है। इसके लिए अलग से अस्थायी बस स्टैंड बनाए जाएंगे।

अलग अलग विभागों को दी गई जिम्मेदारियां
जयपुर कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने रैली के आयोजन के लिए अलग-अलग विभागों को जिम्मेदारियां दी है ताकि वे आपसी तालमेल के साथ समय पर हर काम पूरा कर सकें। ये भर्ती रैली जयपुर में कालवाड़ रोड पर स्थित बियानी कॉलेज ऑफ साइंस एण्ड मैनेजमेंट के खेल मैदान में आयोजित की जाएगी।

बनाए जाएंगे अस्थायी बस स्टेण्ड
रैली में शामिल होने के लिए आने वाले जयपुर और सीकर जिले के कैंडिडेट्स के लिए अलग-अलग जगहों पर बस स्टेण्ड बनाए जाएंगे। जहां ये बस स्टैंड होंगे वहां अस्थायी टॉयलेट्स, टेंट और लाईट की व्यवस्था की जाएगी। इसके अलावा कैंडिडेट्स की भीड़ को देखते हुए जगह-जगह अलग से पुलिस फोर्स भी तैनात की जाएगी, ताकि किसी तरह लॉ एण्ड ऑर्डर बना रहे।