समाज कल्याण विभाग स्कॉलरशिप ‘अनुप्रति योजना’ : कैसे पाएं लाभ

2
13099
rajasthan government scholarship scheme

वसुन्धरा सरकार ने 2005 में राज्य के अनुसूचित जाति और जन जाति/अल्प आय (2 लाख से कम)/बीपीएल परिवारों के बच्चों की पढ़ाई के लिए अनुप्रति योजना की शुरुआत की थी। rajasthan government scholarship scheme

योजना का उद्देश्य अल्प आय वाले को बड़ी नौकरी लिए उत्साह देना, प्रारम्भिक, मुख्य एवं अंतिम चयन के हिसाब से छात्रवर्ती देना और अनुसूचित जाती वर्ग को आर्थिक सहयोग देना है। rajasthan government scholarship scheme

Read more: बजट 2018-19: क्या रोजगार पर अपना वादा पूरा कर पाएगी सरकार!

इस योजना को तीन भागो में बांटा गया है:

  • अनुप्रति योजना-1: संघ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित सिविल सेवा परीक्षा हेतु।
  • अनुप्रति योजना-2: राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित राज्य एवं अधीनस्थ सेवा (सीधी भर्ती) परीक्षा हेतु।
  • अनुप्रति योजना-3: आआईटी, आईआईएम एवं राष्ट्रीय स्तर के मेडीकल कॉलेजों में प्रवेश हेतु अनुदान राशि।
  1. यूपीएससी परीक्षा के लिए:  rajasthan government scholarship scheme
  • प्रारम्भिक परीक्षा: 65,000 रूपए  rajasthan government scholarship scheme
  • मुख्य परीक्षा: 30,000 रुपए  rajasthan government scholarship scheme
  • साक्षात्कार: 5,000 रुपए  rajasthan government scholarship scheme

2. आरपीएससी की परीक्षाओं के लिए:  rajasthan government scholarship scheme

  • प्रारम्भिक परीक्षा: 25,000 रुपए  rajasthan government scholarship scheme
  • मुख्य परीक्षा: 20,000 रुपए  rajasthan government scholarship scheme
  • साक्षात्कार: 5,000 रुपए  rajasthan government scholarship scheme

3. आईआईटी, एआईआईएम, आईआईएमएस:  rajasthan government scholarship scheme

  • IIT: प्रवेश परीक्षा में सफल होने व प्रवेश लेने पर 50,000 रूपए
  • IIM: प्रारम्भिक परीक्षा पास करने पर 25,000 और ग्रुप डिस्कशन व साक्षात्कार पास करने पर 25,000 रुपए
  • AIIM: प्रवेश परीक्षा में सफल होने पर और प्रवेश लेने पर 50,000 रूपए

निम्न तरीकों से समाज कल्याण विभाग स्कॉलरशिप की अनुप्रति योजना का लाभ उठाया जा सकता है:

समाज कल्याण विभाग अनुप्रति योजना की पात्रता

  • आवेदक राजस्थान का मूल निवासी हो,
  • आवेदक अनुसूचित जाती, अल्प आय और बीपीएल परिवार से सम्बन्ध रखता हो,
  • आवेदक के माता-पिता की आय 2 लाख रुपए से कम हो,
  • प्रोत्साहन राशि के लिए परीक्षा के पास करने के 6 महीने के अंदर फॉर्म लागु करना होगा,
  • अभ्यर्थी किसी सरकारी नौकरी में नहीं हो।

समाज कल्याण विभाग अनुप्रति योजना के लिए जरूरी दस्तावेज

  • आवेदक का ऑनलाइन फॉर्म,
  • जाति प्रमाण पत्र,
  • मूल निवास प्रमाण पत्र,
  • परिवार का आय प्रमाण पत्र,
  • प्रवेश परीक्षा उत्तीर्ण होने का प्रमाण पत्र,
  • एक शपत पत्र की जिसमें उसने चालू वित्तीय वर्ष में पूर्व में यह राशि प्राप्त नहीं की हो,
  • बैंक पास बुक की फोटो प्रति,
  • आधार कार्ड

कैसे करें आवेदन

लाभार्थी को http://www.sje.rajasthan.gov.in/ बेवसाइट पर दिए हुए लिंक से फॉर्म डाउनलोड कर पूरी जानकारी के साथ भरकर, उपरोक्त प्रमाण पत्र सलग्न करके उन्हें सम्बंधित जिले के जिला कार्यालय, सामाजिक और न्याय एवं अधिकारिता विभाग को जमा कराना होगा। कुल मिलाकर अंतिम चयन होने पर विधार्थी को 1 लाख रुपए दिए जाएंगे। इसके लिए उसे प्रत्येक चरण के लिए अलग-अलग आवेदन करना होगा जिसकी अंतिम तिथि परिणाम आने के 6 महीने तक उपलब्ध होगी।

 

2 COMMENTS

  1. respective sir mera nam sushil piploda durjaniyawas distik jaipur rajasthan ka rahane vaia hu mene class 12th ajmer board science maths me 75.2% marks se pass huta or jee main me 70 prapt karake sardar vallabhai national insitute of technology surat me m.sc.physics course me addmission liya h mere papa ki encome 80000rupay per annual h sir kya me is yojana ka patark hu

RESPONSES

Please enter your comment!
Please enter your name here