आर्मी के लिए दूध लेकर गए राजस्थानी चालक की आतंकियों ने की हत्या, सेब से लदे ट्रकों को फिर बनाया निशाना

    0
    457

    जयपुर। राजस्थान के अलवर जिले के निवासी ट्रक चालक इलियास आर्मी के लिए दूध लेकर गया था। इलियास को शुक्रवार सुबह गाड़ी खाली करनी थी। पहले से घात लगाए बैठे आतंकवादियों ने दो ट्रककों को आग के हवाले कर दिया। इस घटना में इलियास की जान चली गई। अलवर जिले के किशनगढ़बास थाना क्षेत्र के खोहाबास गांव निवासी मृतक ट्रक चालक इलियास खान के घर पर मातम पसर हुआ है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। मृतक के घर पर लोगों का जमावड़ा लगा हुआ है।

    प्रशासन को लेकर परिजनों के रोष
    प्रशासन ने अभी तक परिजनों की कोई सुध नहीं है जिसको लेकर वो काफी नाराज है। परिजनों का कहना है कि इलियास बीते 17 अक्टूबर को जयपुर से सेना के जवानों के लिए दूध लेकर कश्मीर गया हुआ था। परिजनों का कहना है कि जब दूध आर्मी के लिए लेकर गए थे तो आर्मी को सुरक्षा व्यवस्था उपलब्ध करवानी चाहिए थी।

    परिजनों ने की मुआवजे की मांग
    मृतक के चार बच्चे हैं, जिनमें तीन बेटी और एक बेटा है। उसकी पत्नी मजदूरी कर घर चलाती है। आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने के कारण परिजनों ने प्रशासन से मुआवजा देने की मांग की है। उन्होंने कहा कि आतंकवादी हमले की जितनी निंदा की जाए उतनी कम है और सरकार को ट्रक चालकों को सुरक्षा उपलब्ध करानी चाहिए

    आतंकियों ने सेब लदे ट्रकों को फिर बनाया निशाना
    दक्षिणी कश्मीर के आतंकवाद प्रभावित जिले के चित्रगाम जैनापोरा इलाके में वीरवार की रात आतंकियों ने सेब लदे तीन ट्रकों को निशाना बनाते हुए अंधाधुंध फायरिंग की। इसमें गैर कश्मीरी दो चालकों की मौत हो गई। एक गंभीर रूप से घायल है। ट्रकों को आग के हवाले भी कर दिया। घटना के बाद सुरक्षा बलों ने पूरे इलाके को घेरकर सर्च आपरेशन चलाया।

    RESPONSES

    Please enter your comment!
    Please enter your name here