अलवर उपचुनाव: कांग्रेस के बाद अब बीजेपी करने जा रही उम्मीदवार के नाम की घोषणा

    0
    3248
    Alwar Bypoll

    गुजरात और हिमाचल प्रदेश में हाल ही हुए विधानसभा चुनावों के बाद अब जल्द ही राजस्थान में उपचुनाव होने का इंतजार है। राजस्थान के पड़ोसी राज्य गुजरात में हाल ही 2 चरणों में 9 एवं 14 दिसंबर को विधानसभा की कुल 182 सीटों पर चुनाव हुए थे। दोनों ही राज्यों में बीजेपी ने प्रदर्शन शानदार कर अपनी सरकार बना​ई है। गुजरात में पार्टी लगातार छठी बार और पिछले 22 वर्षों से शासन कर रही है। इन चुनावों का नतीजा 18 दिसंबर को आया था। हालांकि इन विधानसभा चुनावों के बाद हाल ही में चार राज्यों अरूणाचल प्रदेश, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल और तमिलनाडु में विधानसभा की पांच सीटों पर उपचुनाव भी हो चुके हैं। जिसके नतीजे भी आ गए हैं। इन नतीजों में बीजेपी भारी रही और उसे 5 में से तीन सीटों पर विजय मिली है, जबकि एक सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार और पश्चिम बंगाल के सबांग विधानसभा सीट पर तृणमल कांग्रेस को जीत मिली है। Alwar Bypoll

    अब राजस्थान में जल्द ही कुल तीन सीटों पर उपचुनाव होने हैं। प्रदेश की अलवर और अजमेर लोकसभा सीट एवं माडलगढ़ विधानसभा सीट पर उपचुनाव होने हैं। हालांकि चुनाव आयोग ने अभी तक चुनाव तारीखों का ऐलान नहीं किया है, लेकिन कांग्रेस ने अलवर सीट के लिए अपने उम्मीदवार की घोषणा कर दी है। राजस्थान में अगले साल यानि 2018 में विधानसभा चुनाव भी होने हैं। इसके बाद 2019 में लोकसभा चुनाव भी होंगे। आइये जानते हैं कांग्रेस ने अलवर सीट पर किसे अपना उम्मीदवार बनाया है और बीजेपी क्या रणनीति अपना सकती है… Alwar Bypoll

    कांग्रेस ने पूर्व सांसद यादव को बनाया अलवर लोकसभा सीट के लिए अपना उम्मीदवार

    अलवर लोकसभा सीट के लिए कांग्रेस ने रविवार को अपने उम्मीदवार का ऐलान कर दिया है। कांग्रेस ने अलवर लोकसभा सीट से पूर्व सासंद डॉ. करणसिंह यादव को उम्मीदवार बनाया है। हाल में नवनिर्वाचित राष्ट्रीय कांग्रेस के अध्यक्ष राहुल गांधी के निर्देशों के बाद रविवार को डॉ. करण सिंह यादव को उम्मीदवार बनाया गया है। डॉ. यादव पहले भी अलवर से सासंद और बहरोड़ से दो बार विधायक रह चुके हैं। डॉ. यादव मशहूर कार्डियक सर्जन हैं और सूबे के सबसे बड़े एसएमएस अस्पताल के अधीक्षक भी रह चुके हैं। चुनाव आयोग की ओर से राजस्थान उपचुनावों की तारीखों की घोषणा से पहले ही कांग्रेस ने अलवर से अचानक उम्मीदवार घोषित करके राजनीतिक हलकों में गर्माहट ला दी है। Alwar Bypoll

    Read More: कांग्रेस से आठ गुना ज्यादा खर्च कर धौलपुर जिले को चमकाया है राजे सरकार ने

    अजमेर और मांडलगढ़ सीट पर उम्मीदवार की घोषणा बाकी Alwar Bypoll

    कांग्रेस को अभी अजमेर लोकसभा और मांडलगढ़ विधानसभा सीट पर उम्मीदवार की घोषणा करना बाकी रह गया है। जबकि बीजेपी ने अपनी रणनीति के तहत अब तक किसी भी सीट पर उम्मीदवार की घोषणा नहीं की है। कांग्रेस हाईकमान की तरफ से डॉ. करण सिंह यादव को अक्टूबर में ही संकेत दे दिए थे, इसलिए यादव अक्टूबर से ही इलाके में प्रचार करने में लग गए थे। एआईसीसी में हुई बैठक में भंवर जितेंद्र सिंह ने डॉ. यादव के नाम का प्रस्ताव रखा था, तब से ही उनका नाम लगभग तय माना जा रहा था। रविवार को कांग्रेस ने डॉ. यादव के नाम की औपचारिक घोषणा कर दी है।

    बीजेपी सांसद महंत चांदनाथ के निधन के बाद खाली हुई है अलवर सीट

    अलवर संसदीय क्षेत्र में उपचुनाव सांसद महंत चांदनाथ के निधन हो जाने के कारण हो रहे हैं।  महंत चांदनाथ के निधन से अलवर लोकसभा सीट रिक्त हो गई है। कांग्रेस ने डॉ. करण सिंह यादव को टिकट देकर यादव कार्ड खेला है। कांग्रेस ने डॉ. यादव को उम्मीदवार बनाकर यादव वोटों को अपने पक्ष में करने की रणनीति अपनाई है। जबकि बीजेपी अभी तक अपने उम्मीदवार के नामों पर विचार कर रही है। बीजेपी में बाबा बालनाथ और राजस्थान सरकार में श्रम मंत्री जसवंत यादव या उनके पुत्र का नाम प्रमुख दावेदारों में शामिल है। बता दें कि ये सभी दावेदार भी यादव समाज से ही हैं। हालांकि, अब बीजेपी यहां से गैर यादव को भी उम्मीदवार बना सकती है। Alwar Bypoll

    RESPONSES

    Please enter your comment!
    Please enter your name here