विदेश मंत्री सुषमा स्वराज की धमकी के बाद अमेज़ॉन ने हटाए भारतीय ध्वज वाले पायदान, जाने क्या है पूरा मामला

    0
    888

    भारत की विदेश मंत्री सुषमा स्वराज की चेतावनी के बाद अमेज़ॉन ने भारतीय ध्वज की थीम वाले पायदानों को अपनी वेबसाइट से हटा दिया है। अमेरिकी ऑनलाइन शॉपिंग कंपनी अमेज़ॉन के प्रवक्ता ने देर रात जानकारी दी है कि ‘वेबसाइट पर यह आयटम अब बिक्री के लिए उपलब्ध नहीं है।’ विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने अमेजन को कड़ी चेतावनी दी है । मामला ये है की अमेजन कनाडा ऐसे डोरमैट बेच रही है जिस पर तिरंगा बना है और उसपर कड़ा रूख अपनाते हुए विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने उससे उत्पाद तुरंत वापस लेने तथा बिना शर्त माफी मांगने की मांग की और चेतावनी दी कि ऐसा नहीं करने पर अमेजन के किसी भी अधिकारी को भारत का वीजा नहीं दिया जाएगा और पहले से जारी वीजा भी वापस ले लिया जाएगा।

    सुषमा स्वराज ने किया ट्वीट:

    इसी मामले में ट्विटर पर शिकायत मिलने के बाद सुषमा ने कई ट्वीट कर कहा, ‘‘कनाडा में भारतीय उच्चायोग : यह स्वीकार्य नहीं है। कृपया इसे अमेजन के साथ सर्वोच्च स्तर पर उठाएं।’’

    उन्होंने लिखा है, ‘‘अमेजन को बिना शर्त माफी मांगनी चाहिए। हमारे राष्ट्रीय ध्वज का अपमान करने वाले सभी उत्पादों को वह तुरंत वापस लें।’’

    उन्होने ट्वीट किया, ‘‘यदि ऐसा नहीं होता है तो हम अमेजन के किसी अधिकारी को भारत का वीजा नहीं देंगे। हम पहले जारी वीजा भी वापस ले लेंगे।’’

    अतुल भोबे ने तस्वीर के साथ ट्वीट किया, ‘‘सुषमा स्वराज महोदया। अमेजन कनाडा को चेतावनी दी जानी चाहिए कि वह तिरंगे जैसे डोरमैट ना बेचे। कृपया कार्रवाई करें।’’

    इस आपत्तिजनक उत्पाद को दो विक्रेताओं ने बिक्री के लिए वेबसाइट पर पोस्ट किया था। भारतीय कानून के मुताबिक राष्ट्रीय ध्वज के साथ छेड़खानी करने पर जुर्माना और कैद भी हो सकती है। जब सुषमा स्वराज ने ऐसा होते हुए देखा तो ट्वीट किया – ‘कनाडा में भारतीय उच्चायुक्त : इसे स्वीकार नहीं किया जा सकता। इस मामले पर तत्काल अमेज़़ॉन से बात की जाए।’ कुछ घंटो बाद अमेज़ॉन ने अपने कैटलॉग से इसे हटा दिया।

    RESPONSES

    Please enter your comment!
    Please enter your name here