गैंगस्टर्स को सोशल मीडिया पर फॉलो करना पड़ेगा मंहगा, 500 लोगों पर कार्रवाई

    0
    212

    जोधुपर। इन दिनों सोशल मीडिया पर बंदूक और गोलियों के साथ फोटो डालने और ‘खुद’ को डॉन घोषित करने का चलन बढ़ गया है। इन ‘डॉन’ को फॉलो करने और ‘लाइक’ करने वालों पर भी पुलिस का शिकंजा कसेगा। ऐसे युवाओं को जयपुर पुलिस ने राडार पर लिया है, जो इन गैंगेस्टर्स की पोस्ट को लाइक और शेयर कर रहे हैं। इन युवाओं को थाने लाकर पूछताछ की जा रही है। जोधपुर कमिश्नरेट की पुलिस गैंगस्टर, हिस्ट्रीशीटर और अपराधी की निगरानी और धड़पकड़ कर रही है। पुलिस की नजर अपराधियों के मददगारों और सोशल मीडिया पर उनको फॉलो करने वालों और उनकी पोस्ट को लाइक करने वालों पर भी है। पिछले 15 दिनों पर ऐसे 500 लोगों पर कार्रवाई की गई है।

    लॉरेंस सहित कई गैगों पर नजर
    पुलिस कमिश्नर ने बताया कि उनकी पहली प्राथमिकता लॉ एंड ऑर्डर का पालना करवाना है। उन्होंने बताया कि पुलिस गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई समेत कई गैंगों के स्लीपर सेल पर नजर रखे हुए है। उन्होंने बताया कि 2023 में अबतक जितने भी अपराध हुए हैं, सभी मामलों में शामिल अपराधियों को गिरफ्तार किया गया हैै

    25 पिस्टल और 200 कारतूस बरामद
    पुलिस कमिश्नर ने बताया कि इस साल अबतक हमने अवैध हथियारों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 25 पिस्टल और 200 कारतूस बरामद किए हैं। एनडीपीएस एक्ट में भारी मात्रा में मादक पदार्थों की खेप पकड़ी गई हैै। उन्होंने बताया कि आदतन अपराधी, हिस्ट्रीशीटर और एक्टिंव यंगस्टर्स को भी हमने कोर्ट से बाउंड करवाया हैै। इसके बाद अगर भविष्य में वो कोई गतिविधि करेंगे तो इन लोगों पर सीआरपीसी के तहत कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि अपराधियों पर निगरानी रखने के लिए एक पुलिस ऑफिसर को नियुक्त किया गया है। इसके अलावा हर थाना क्षेत्र में बीट के लिए मुखबिर तैयार किया है। ये मुखबिर हमें सदिग्ध गतिविधियों की जानकारी देते हैं।