आधारभूत विकास की परियोजनाओं में लाए तेजी: मुख्यमंत्री राजे

0
820
cm-raje-meeting

राज्य सरकार की आधारभूत ढांचागत विकास परिषद की पहली बैठक की अध्यक्षता करते हुए मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे ने अधिकारियों से कहा कि प्रदेश में सार्वजनिक-निजी भागीदारी (पीपीपी) के तहत चल रही आधारभूत विकास की विभिन्न परियोजनाओं के कार्यों में तेजी लाई जाये। इन परियोजनाओं से सम्बंधित सभी कार्य निर्धारित समय-सीमा के अंदर पूरे होने चाहिए। मुख्यमंत्री राजे ने निर्देश दिए कि पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरशिप (पीपीपी) मोड के तहत हो रहे और सड़क निर्माण एवं विकास के प्रस्तावित कार्यों को जिला प्रशासन, इससे संबंधित विभागों तथा केन्द्र सरकार के सड़क परिवहन मंत्रालय के साथ ही अन्य विभिन्न एजेंसियों के माध्यम से समन्वय कर तेजी से आगे बढ़ाएं।

देरी का कारण बन रहे मुद्दों को सुलझाया जाये:

मुख्यमंत्री राजे ने अधिकारियों को कहा कि जनता को तुरंत लाभ देने के लिए जनहित की परियोजनाओं को जल्द लागू किया जाना चाहिए। परियोजनाओं के क्रियान्वयन में देरी का कारण बन रहे मुद्दों को जल्द ही सुलझाया जाये। भूमि अधिग्रहण, पर्यावरणीय स्वीकृति तथा अदालत के स्थगन आदेशों जैसे मुद्दों को सुलझाने के लिए अधिकारीगण विशेष प्रयास करें। विकासकार्यों में किसी प्रकार की कोई अड़चन नहीं आनी चाहिए। आधारभूत ढांचागत विकास परिषद की इस बैठक में सार्वजनिक निर्माण, ऊर्जा, शहरी विकास एवं आवासन, स्वायत्त शासन, पर्यटन, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य तथा चिकित्सा शिक्षा विभागों सहित सभी विभागों में पीपीपी मोड पर चलित परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गई।

infrastructure-development-meeting

शहरी क्षेत्र में स्वच्छता की ओर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया:

मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने निर्देश दिया कि शहरी क्षेत्रों में वाहन पार्किंग, स्ट्रीट लाइट, सामुदायिक शौचालय निर्माण एवं रखरखाव जैसी अत्यावश्यक सुविधाओं को जल्द से जल्द पूरा किया जाना चाहिए। शहरी क्षेत्रों में साफ़-सफाई को विषय बनाकर काम किया जाना चाहिए। मुख्यमंत्री राजे ने जैविक अपशिष्ट निस्तारण का उपाय खोजते हुए, ठोस कचरा प्रबन्धन प्लान्ट से निकलने वाले कम्पोस्ट को उद्यानिकी तथा कृषि कार्यों के लिए इस्तेमाल करने का सुझाव दिया। खेल और खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने की दिशा में उन्होंने जयपुर में प्रस्तावित गोल्फ कोर्स और कन्वेन्शन सेंटर की परियोजना के लिए अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर निविदा प्रक्रिया फिर से शुरू करने के निर्देश दिए।

जिला अस्पतालों में तकनीकी सुविधाओं का विकास हो:

मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने कहा कि राजस्थान में चिकित्सा एवं स्वस्थ्य सुविधाओं में सुधार और विस्तार किया जाना चाहिए। बड़े अस्पतालों में सभी अत्याधुनिक सुविधाएं होनी चाहिए। इसके साथ ही चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा राज्य के विभिन्न जिला अस्पतालों में भी सिटी स्कैन, एमआरआई, आईवीएफ एवं हीमो-डायलिसिस जैसी तकनीकी सुविधाओं के विकास में तेज़ी लाई जाये। बैठक में मुख्यमंत्री ने राजस्थान पर्यटन विकास निगम की विभिन्न परिसम्पतियों के कुशल एवं सुरक्षित प्रबन्धन के लिए उन्हें पीपीपी मोड पर संचालित करने की संभावनाएं तलाशने के निर्देश दिए।

RESPONSES

Please enter your comment!
Please enter your name here