फ्री बिजली देने वाली AAP के राजस्थान ऑफिस में ‘बती गुल’, जानिए क्यों कटा कनेक्शन

    0
    213

    जयपुर। गुजरात विधानसभा चुनाव और दिल्ली नगर निगम चुनाव के लिए वोट मांगने में जुटी आम आदमी पार्टी के राजस्थान कार्यालय में बिजली गुल हो गई है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पार्टी जो अक्सर फ्री बिजली और फ्री पानी देने का दावा करती है लेकिन जयपुर के दफ्तर में बिजली विभाग ने बिजली कनेक्शन काट दिया।

    सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
    आपको बता दें कि जयपुर में AAP का यह दफ्तर बाइस गोदाम इलाके में है जहां सोमवार को बिजली कर्मी AAP दफ्तर पहुंचे और पोल पर चढ़कर कनेक्शन काट दिया। दफ्तर से बिजली काटते हुए का एक वीडियो भी सामने आया है काफी वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि इसके बाद आम आदमी पार्टी की ओर से बिल भरवा दिया गया जिसके बाद बिजली विभाग ने फिर से कनेक्शन जोड़ दिया।

    67 हजार का बिल था बकाया
    बताया जा रहा है कि जयपुर में आम आदमी पार्टी के ऑफिस से करीब 67 हजार रुपये का बिजली बिल चुकता नहीं किया गया था। इसके बाद विभाग की तरफ से नोटिस भी भेजा गा था लेकिन फिर भी बिल जमा नहीं किया गया था। आप के ऑफिस की बिजली 21 को काटी गई थी जिसके बाद बिजली बिल जमा करवा दिया गया तो विभाग की ओर से 23 तारीख को फिर से बिजली कनेक्शन चालू कर दिया गया। इसको लेकर आप ने गहलोत सरकार पर हमला बोला है।