आलाकमान के दावे हुए फेल! दिल्ली से लौटते ही फिर पुराने तेवर में आए पायलट

    0
    168

    जयपुर। राजस्थान कांग्रेस में जारी घमासान थमने का नाम नहीं ले रहा है। बीते काफी समय में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट का झगड़ा अभी जारी है। सियासत को भले ही आलाकमान और उसके नेता सुलह करने के दावे कर रहे हो, लेकिन पायलट के तेवर अभी भी पूरी तरह से तल्ख नजर आ रहे हैं। टोंक विधायक सचिन पायलट ने फिर से मंच से संबोधन और मीडिया से बातचीत के दौरान भी भाजपा शासनकाल में हुए भ्रष्टाचार पर कार्रवाई को लेकर अपना रुख पूरी तरह से साफ कर दिया।

    फेल हुआ आलाकमान का फॉर्मूला
    मुख्यमंत्री गहलोत और पायलट के बीच चल रहे सियासी द्वंद को खत्म करने के कांग्रेस आलाकमान और उसके नेता वेणुगोपाल राव चाहे बीते दिनों दिल्ली में मंथन कर सुलह होने के लाख दावे किए। लेकिन आज एक बार फिर से सचिन पायलट में उन दावों पर अपना रुख साफ कर दिया सचिन पायलट ने अपनी विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीण इलाके के दौरे के दौरान सभाओं में मंच से कई बार वसुंधरा राजे शासनकाल में हुए भ्रष्टाचार, कांग्रेस सरकार के पेपर लीक, बेरोजगारी को लेकर तीखे तीर छोड़े।