पेट में बन गया था 17 किलो वजनी, ऑपरेशन कर निकाला 23 CM बड़ा ट्यूमर

    0
    260

    जयपुर। प्रदेश की राजधानी जयपुर के चिकित्सकों ने एक बड़ी सर्जरी कर दिखाई है। चिकित्सकों ने महिला के पेट से करीब 17 किलो वजनी 23 सेंटीमीटर बड़ा ट्यूमर निकालने में सफतला प्राप्त की है। ट्यूमर बड़ा होने के कारण ऑपरेशन करीब चार घंटे तक चला। 16.8 किलो वजनी गांठ निकालना डॉक्टरों के सामने एक बहुत बड़ी चुनौती थी। पिंकसिटी के भगवान महावीर कैंसर हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर में यह जटिल सर्जरी की गई है।

    23 सेमी तक बढ़ गई गांठ
    सर्जिकल ऑन्कोलॉजी विभाग के निदेशक डॉ संजीव पाटनी ने बताया कि आमतौर पर ऑपरेट होने वाले ट्यूमर का साइज 2 से 8 सेमी का होता है। इस मामले में ओवरी में ट्यूमर को नजर अंदाज करने की वजह से पेट के अंदर ही अंदर ट्यूमर का साइज बढ़ता चला गया, जिसकी वजह से यह गांठ 23 सेमी तक बढ़ गई।

    तबीयत ज्यादा खराब होने की गई सर्जरी
    सर्जिकल ऑन्कोलॉजिस्ट डॉ प्रशांत शर्मा ने बताया कि झुंझुनूं निवासी इस महिला ने पांच माह पूर्व हॉस्पिटल में पहली बार दिखाया था। जांच के बाद महिला को ऑपरेशन की सलाह दी थी, लेकिन रोगी का परिवार पहले सर्जरी के लिए तैयार नहीं था। गत 8 दिसंबर (बुधवार) को रोगी की तबीयत ज्यादा खराब होने पर उसे हॉस्पिटल लाया गया और सर्जरी की गई।

    RESPONSES

    Please enter your comment!
    Please enter your name here