एक और पुजारी ने की आत्महत्या, सामूहिक सुसाइड मामले में देश में दूसरे पायदान पर राजस्थान

    0
    221

    जयपुर। राजस्थान के बाड़मेर जिले के समदड़ी कस्बे में एक पुजारी ने मंदिर परिसर में ही फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की जानकारी मिलने पर समदड़ी थाना पुलिस मौके पर पहुंची। बताया जा रहा है कि पुजारी के 3 पीढ़ियों से परिवार के लोग मंदिर में काम कर रहे हैं। बीते सोमवार को समदड़ी कस्बे के रघुनाथ महाराज व हिंगलाज माता मंदिर में 7 किलो चांदी व दानपात्र से 10,000 से अधिक राशि के चोरी होने के मामले में समाज के लोगों ने पुजारी को आरोपी करार दे दिया।

    सुसाइड नोट में लिखा- मरते समय झूठ नहीं बोलूंगा
    आहत होकर पुजारी ने एक सुसाइड नोट लिखकर आत्महत्या कर ली है। जानकारी के मुताबिक 55 वर्षीय भीमदास समदड़ी कस्बे के रघुनाथ राम महाराज व हिंगलाज माता मंदिर में पूजा अर्चना करते थे। पुजारी ने सुसाइड नोट में अपने ऊपर लगे चोरी के आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि उन्हें समाज ने बदनाम कर दिया है, वह चोर नहीं हैं. जिसकी वजह से वह आत्महत्या कर रहा है। फिलहाल पुलिस ने मृतक के भाई द्वारकादास की रिपोर्ट के आधार पर अनुसंधान शुरू कर दिया है।

    राजस्थान में सामूहिक सुसाइड केस बढ़े
    राजस्थान में सामूहिक खुदकुशी के मामले लगातार तेजी से बढ़ रहे हैं। सामूहिक आत्महत्या के मामले में राजस्थान देश में दूसरे नंबर पर आ गया है। नेशनल क्राइम रिकार्ड ब्यूरो की ओर से हाल ही में जारी किये गये आंकड़ों के मुताबिक सिंगल सुसाइड के मामलों में राजस्थान देश में 27वें नंबर पर है। वहीं सामूहिक खुदकुशी केस में राजस्थान देश में दूसरे पायदान पर है। राजस्थान में बीते वर्ष सामूहिक आत्महत्या के 22 प्रकरण दर्ज किये गये थे। इन प्रकरणों में कुल 67 लोगों की मौत हो गई थी।