राजस्थान यूनिवर्सिटी में 48.38% मतदान: बीकानेर में लाठीचार्ज, कोटा में छात्रों का हंगामा

0
206

जयपुर। छात्रसंघ चुनाव को लेकर शुक्रवार को मतदान खत्म हो गया। सुबह 8 बजे से दोपहर 1 बजे तक वोटिंग हुई। शनिवार सुबह 10 बजे से काउंटिंग होगी। वहीं वोटिंग के दौरान बीकानेर में स्टूडेंट्स को पुलिस ने लाठीचार्ज कर खदेड़ा। कोटा में वोटिंग के दौरान छात्रों ने हंगामा किया। उदयपुर में कॉमर्स कॉलेज के बाहर प्रत्याशी के समर्थन में पर्चे बांट रहे 3 स्टूडेंट्स को पुलिस ने हिरासत में लिया। जोधपुर में फर्जी वोटर को पुलिस ने पकड़ा।

राजस्थान यूनिवर्सिटी में 48 फीसदी वोटिंग
राजस्थान यूनिवर्सिटी में अध्यक्ष पद के लिए 6 दावेदारों के बीच कड़ी टक्कर है। यहां 20 हजार से ज्यादा वोटर 37वां अध्यक्ष चुनेंगे। यूनिवर्सिटी में 48.38 प्रतिशत मतदान हुआ है। अपेक्स पदों की मतपेटियों को कॉमर्स कॉलेज मे रखा गया है। अपेक्स पदों पर 20 हजार 770 मतदाताओं में से 10 हजार 50 मतदाताओं ने वोट डाले।

बीकानेर में लाठीचार्ज
बीकानेर के डूंगर कॉलेज में मतदान के दौरान लाठीचार्ज करना पड़ा। यहां सुबह स्टूडेंट्स और पुलिस आमने-सामने हुई थी। स्टूडेंट्स का आरोप है कि कुछ चहेते छात्र नेताओं को अंदर प्रवेश किया जा रहा है, जबकि अन्य को रोका जा रहा है। इसी के खिलाफ स्टूडेंट्स का एक गुट प्रदर्शन कर रहा था। भीड़ ज्यादा होने पर पुलिस ने लाठीचार्ज करके वहां से खदेड़ दिया है।

कोटा में नारेबाजी
थोड़ी देर बाद कोटा सेंट्रल जेल रोड के बाहर कुछ छात्र फिर एकत्र हो गए। एक छात्र ने बाइक उठाकर हवा में लहरा दी। इसके बाद हूटिंग चालू हो गई। पुलिस ने हंगामा कर रहे छात्रों को खदेड़ा। कोटा यूनिवर्सिटी में 81.86 प्रतिशत मतदान हुआ।

जोधपुर में फर्जी मतदान
जोधपुर के ओल्ड कैंपस में फर्जी मतदान के शक में एक युवक को हिरासत में लिया। कॉलेज में एंट्री के दौरान जब चैकिंग की तो स्टूडेंट पर शक हुआ। कॉलेज मैनेजमेंट ने पकड़कर उसे बाहर किया और पुलिस को सौंप दिया। इसके बाद रातानाड़ा पुलिस ने हिरासत में लेकर थाने ले गई।