वसुंधरा राजे के 4 साल- जानिए.. उनके सबसे लोकप्रिय कार्यों का एक फ्लैशबैक

0
2563

वसुंधरा राजे के नेतृत्व वाली वर्तमान राजस्थान सरकार 13 दिसंबर को अपने कार्यकाल के 4 वर्ष पूरे करने जा रही है। राजे सरकार ने पिछले 4 साल में प्रदेश में जमकर विकास कार्य करवाएं हैं। सरकार ने कई ऐसी योजनाएं चलाईं हैं जो प्रदेश के विकास में महत्वपूर्ण साबित हो रही है। वसुंधरा सरकार की सोच का ही परिणाम है कि कई योजनाओं को राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भी सराहना मिल रही है। वर्तमान राजस्थान सरकार कई लोक कल्याणकारी योजनाओं का सुचारू रूप से क्रियान्वन कर रही है। उन्हीं में से कुछ लोकप्रिय योजनाओं के बारे में हम आपको नीचे बताने जा रहे हैं..

मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन योजना

4 years

आजादी के दशकों बाद भी राजस्थान को कम बारिश के कारण पानी की समस्या से जूझना पड़ रहा था। ग्रामीण क्षेत्रों में गर्मी के दिनों में पीने तक के लिए पानी नहीं होता था लेकिन मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की दूरदर्शी सोच का ही परिणाम है कि अब प्रदेश के कई क्षेत्रों में पर्याप्त पानी की उपलब्धता है और दोनों मौसम की फसलों से खेतों में हरियाली छाई रहती है। मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने एमजेएसए यानी मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन योजना शुरू की है जिसका फायदा प्रदेश की एक बड़ी आबादी को हो रहा है। इस योजना ने ग्रामीणों का जीवन ही बदल दिया है। बरसात के पानी को योजनाबद्ध तरीके से रोकने से गांवों के  जल स्तर में जबरदस्त सुधार हुआ है। इस योजना में बने कुंड़ों, जलाशयों और गांव की सीमा पर खोदे गए गड्डे से गांवों के कुंओं में वर्षभर पानी रहने लगा है जिसका फायदा गांव के आमजन और किसानों को हो रहा है। सीएम राजे की इस योजना को नेशनल और इंंटरनेशनल लेवल पर सराहना हो रही है।

भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना

4 years

 

वसुंधरा राजे सरकार द्वारा भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना की शुरूआत 13 दिसंबर 2015 से की गई। इस जनकल्याणकारी योजना के अंतर्गत पात्र परिवारों को कैशलेस स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करवाई जाती हैं। योजना की खासबात यह है कि सरकारी अस्पतालों के साथ-साथ चुनिंदा प्राइवेट अस्पतालों में भी ये सेवाएं उपलब्ध करवाई जा रही हैं। राजे सरकार की इस योजना का उद्देश्य प्रदेश के लोगों के स्वास्थ्य पर होने वाले खर्च को कम करना है। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना एवं राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना में शामिल परिवार इस योजना में पात्र माने जाते हैं। राजे सरकार की इस योजना में 1715 बीमारियों को शामिल किया गया है। इनके अतिरिक्त नेफ्रोलॉजी, गेस्ट्रोलॉजी, न्यूरोलॉजी तथा साइकियाट्री सहित 300 से अधिक स्पेशियलिटी उपचार के नए पैकेज भी इसमें जल्द जोड़े जाने हैं। योजना में प्रदेश के 4.5 करोड़ लोगों का स्वास्थ्य बीमा कवर किया गया है। भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना में प्रत्येक पात्र परिवार को प्रतिवर्ष सामान्य बीमारियों के लिए 30 हज़ार तथा गंभीर बीमारियों के लिए 3 लाख रुपये का स्वास्थ्य बीमा कवर उपलब्ध करवाया जा रहा है।

दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण पट्टा वितरण अभियान-2017

वसुंधरा सरकार द्वारा प्रदेश में ग्रामीण क्षेत्र के सभी पात्र भूमिहीन परिवारों को भू-खण्ड आवंटन/पट्टे उपलब्ध करवाने के लिए डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती के अवसर पर 14 अप्रैल 2017 से विशेष पट्टा आवंटन अभियान की शुरूआत की गई। यह अभियान 14 अप्रैल 2017 से 12 जुलाई 2017 तक आयोजित किया गया। जिसमें प्रत्येक सोमवार एवं गुरूवार को राज्य की समस्त पंचायत समितियों की एक-एक ग्राम पंचायत में शिविर आयोजित गए हैं। सरकार के इस अभियान से बड़ी संख्या में लोगों को पट्टा मिल पाया है। जिसका वे पिछले 60 वर्षों से इंतजार कर रह थे। अभियान में बी.पी.एल./गाड़िया लुहारों के परिवारों को निःशुल्क भूखण्ड आवंटन किए गए हैं।

मुख्यमंत्री निःशुल्क कोचिंग योजना

राजे सरकार की यह योजना गरीब छात्रों के लिए कारगर साबित हुई है। इस योजना में आईआईटी/आईआईएम/लॉ/राष्ट्रीय स्तर के मेडिकल एवं इंजिनियरिंग कॉलेजों में प्रवेश परीक्षा के लिए सरकार द्वारा निःशुल्क कोचिंग सुविधा उपलब्ध करवाई जा रही है। योजना का लाभ उन विद्यार्थियों को मिल रहा है जो सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के राजकीय छात्रावास में आवासरत हैं। विद्यार्थी राष्ट्रीय स्तरीय तकनीकी/मेडिकल/विधि पाठ्यक्रमों में प्रवेश हेतु कोचिंग के लिये कक्षा 11 व 12 में नियमित रूप से अध्ययरत होना चाहिए। राजे सरकार की इस योजना के तहत विद्यार्थियों को इंजीनियरिंग, मेडिकल पाठ्यक्रमों की प्रवेश परीक्षाओं के लिए कोचिंग सुविधा हेतु अधिकतम दो वर्ष के लिए तथा विधि एवं प्रबंधन पाठ्यक्रमों की प्रवेश परीक्षाओं के लिए कोचिंग सुविधा केवल एक वर्ष के लिए उपलब्ध करवाई जा रही है। सरकार की इस योजना से बड़ी संख्या में विद्यार्थी लाभान्वित हो रहे हैं।

अन्नपूर्णा रसोई योजना

4 years

वसुंधरा राजे सरकार ने राजस्थान सरकार ने राज्य के शहरी क्षेत्रों में श्रमिकों, रिक्शावालों, ठेलेवालों, ऑटोवालों, कर्मचारियों, विद्यार्थियों, कामकाजी महिलाओं, बुजुर्गों एवं अन्य असहायों, जरूरतमंद व्यक्तियों को ध्यान में रखकर उनकी सेहत के लिए अन्नपूर्णा रसोई योजना की शुरूआत की है। इस योजना की शुरूआत मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे द्वारा 15 दिसंबर 2016 को की गई। अन्नपूर्णा रसोई योजना में रसोई वैन के जरिए से मात्र 5 रूपए में नाश्ता तथा 8 रूपए में भरपेट पौष्टिक भोजन उपलब्ध करवाया जा रहा है। इस योजना के दूसरे चरण में 191 शहरों में 500 अन्नपूर्णा रसोई वैनों के जरिए से नाश्ता और भोजन उपलब्ध करवाया जा रहा है।

RESPONSES

Please enter your comment!
Please enter your name here