6 हजार करोड़ रुपए के 13 निवेश प्रस्तावों का अनुमोदन, 15 हजार को मिलेगा रोजगार

0
1328
Jobs In Rajasthan

मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री कार्यालय में हुई राज्य मंत्रिमण्डल की बैठक में कई महत्वपूर्ण फैसले किए गए हैं। इस दौरान केबिनेट ने प्रदेश के औद्योगिक विकास की दृष्टि से महत्वपूर्ण करीब 6 हजार करोड़ रुपए से अधिक के 13 निवेश प्रस्तावों का अनुमोदन किया। Jobs In Rajasthan 

इनसे प्रदेश के करीब 15 हजार लोगों को प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिलेगा। साथ ही केबिनेट ने राजस्थान फसली ऋणमाफी योजना में शेष राशि की व्यवस्था के लिए राष्ट्रीय सहकारी विकास निगम, नई दिल्ली से 5 हजार करोड रुपए का ऋण प्राप्त करने के लिए राज्य सरकार की गारंटी दिए जाने का निर्णय भी किया है। Jobs In Rajasthan 

Read More: जो विकास 65 साल में नहीं हुआ, हमने साढ़े चार साल में किया: वसुंधरा राजे

  • केबिनेट ने वल्लभ पित्ती ग्रुप को झालावाड़ के अकलेरा में 2000 व्यक्तियों को रोजगार प्रदान करने वाली और 2 हजार करोड़ रुपये के निवेश से स्थापित किए जाने वाली 5 टैक्सटाइल इकाइयों के लिए कस्टमाइज पैकेज का अनुमोदन किया है।
  • बांगड़ ग्रुप की इकाई श्रीसीमेन्ट को 1.13 हजार करोड़ से पाली के जैतारण में सीमेन्ट प्लांट तथा गंगानगर के उदयपुर-उदासर में सीमेन्ट ग्राइंडिंग यूनिट के लिए,
  • वण्डर सीमेंट लि. के निम्बाहेड़ा में 800 करोड़ रुपए के निवेश से प्रोजेक्ट विस्तार के लिए,
  • कार्या केमिकल्स एण्ड फर्टिलाइजर्स द्वारा बारां में 367 करोड़ रुपए से डिस्टलरी और लिकर बॉटलिंग प्लांट,
  • बड्वे ग्रुप द्वारा अलवर में 433 करोड़ रुपए के निवेश से ऑटो कम्पोनेंट मैन्यूफैक्चरिंग यूनिट्स,
  • एक्सप्रेस डिजिटल पेमेंट सर्विस प्रा.लि. को बांसवाड़ा जिले में 342 करोड़ के निवेश से अनाज आधारित डिस्टलरी प्लांट लगाने के लिए कस्टमाइज्ड पैकेज देने का निर्णय किया है। Jobs In Rajasthan 
  • अक्षय इन्फ्रासिस इंडस्ट्रीस को जयपुर में 246 करोड़ के निवेश से मैन्यूफैक्चरिंग यूनिट्स लगाने,
  • सीआरएम सर्विस इंडिया लि. को जयपुर में 140 करोड़ के निवेश से अंतर्राष्ट्रीय बीपीओ सेंटर लगाने,
  • कंचन इंडिया लि. को भीलवाड़ा में 201 करोड़ रुपए के निवेश से टैक्स टाइल्स यूनिट लगाने,
  • प्रिंस पाइप्स एण्ड फिटिंग्स को आसलपुर में 140 करोड़ के निवेश से पीवीसी पाइप के निर्माण की यूनिट लगाने,
  • चौधरी ब्रदर्स ऐग्री एक्सपोट्स को गंगानगर में 175 करोड़ रुपए से ग्वारगम पाउडर की इकाई लगाने,
  • जोगनिया एक्सप्लोसिव्स प्रा.लि. को भीलवाड़ा जिले में 60 करोड़ के निवेश से इण्डस्ट्रीयल एक्सप्लोसिव्स की विनिर्माण इकाई स्थापित करने,
  • जिप्सकार्टन इंडिया प्रा. लि. को अलवर के घिलोट में 104 करोड़ के निवेश से जिप्सम बोर्ड एवं प्लास्टर बोर्ड इकाई लगाने के लिए भी कस्टमाइज्ड पैकेज मंजूर किए गए।

इन पैकेज के तहत इन कम्पनियों को स्टाम्प ड्यूटी, विद्युत कर में छूट और रोजगार सृजन तथा निवेश करने पर अनुदान की सुविधाएं देय होंगी। Jobs In Rajasthan 

दूसरी ओर, केबिनेट ने राजस्थान सिविल सेवा (पेंशन) नियम-1996 की धारा 53 (ए) के अन्तर्गत अनिवार्य सेवानिवृत्ति के प्रावधान को विलोपित करने का निर्णय लिया। इस धारा के अन्तर्गत 1 जून, 2002 के बाद तीन संतान होने पर राज्य कर्मचारी को अनिवार्य सेवानिवृत्ति देने का प्रावधान था। किन्तु यह कार्यवाही राजस्थान सिविल सेवा (आचरण) नियम-1971 की धारा 25 (सी) के साथ ही की जा सकती थी। जिसे राज्य सरकार ने पहले ही 11 जून, 2016 को विलोपित कर दिया था।

मंत्रिमंडल ने खंडेलवाल वैश्व सेवा समिति, विद्याधर नगर को सामुदायिक केन्द्र निर्माण के लिए जयपुर के विद्याधर नगर में संस्थानिक आरक्षित दर के 50 प्रतिशत पर 1 हजार 629 वर्गमीटर भूमि आवंटित करने का निर्णय किया। इसके साथ ही अखिल भारतीय रबारी (रायका) समाज सेवा संस्थान को जयपुर में छात्रावास निर्माण के लिए जेडीए की आवासीय योजना निलय कुंज में 2 हजार वर्गमीटर भूमि तथा सेवा भारती, कोटा को श्रीनाथपुरम योजना में 2076 वर्गमीटर भूमि आरक्षित दर के पांच प्रतिशत पर आवंटित करने का निर्णय किया गया। Jobs In Rajasthan 

राजस्थान होमगार्ड रूल्स, 1962 के नियम 5 (1) व (2) में संशोधन कर महासमादेष्टा, गृह रक्षा के स्थान पर राज्य सरकार जोड़ने को मंजूरी दी है। इससे चयन समिति का गठन राज्य सरकार के स्तर पर किया जाना संभव होगा। शीघ्र ही 1650 शहरी होमगार्ड लगाने की प्रक्रिया पूरी की जाएगी।

केबिनेट ने राजकीय महाविद्यालय, बिलाड़ा जिला जोधपुर का नाम डॉ. भीमराव अम्बेडकर राजकीय महाविद्यालय, बिलाड़ा करने, राजस्थान चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधीनस्थ सेवा नियम-1965 में संशोधन कर  नर्सिंग अधीक्षक-प्रथम एवं नर्सिंग अधीक्षक-द्वितीय को मर्ज करते हुए नर्सिंग अधीक्षक का एक ही पद करने के लिए नियमों में संशोधन करने का निर्णय लिया गया है। इसके बाद रिक्त पदों को पदोन्नति से भरा जा सकेगा।

RESPONSES

Please enter your comment!
Please enter your name here