Police Recruitment 2023: कॉन्स्टेबल के 3578 पदों पर वैकेंसी, 27 अगस्त तक करें अप्लाई

    0
    145

    जयपुर। पुलिस विभाग में नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए गुड न्यूज है। राजस्थान पुलिस कॉन्सटेबल भर्ती का इंतजार कर रहे युवाओं का इंतजार आखिरकार खत्म हो गया है। राजस्थान पुलिस ने कॉन्सटेबल पद पर भर्ती का नोटिस जारी कर दिया है। इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से कॉन्सटेबल के कुल 3578 पद भरे जाएंगे। जो उम्मीदवार इस भर्ती के लिए अप्लाई करना चाहते हों, वे रजिस्ट्रेशन लिंक खुलने के बाद फॉर्म भर सकते हैं। अभी केवल नोटिस जारी किया गया है जल्द ही आवेदन शुरू होंगे।

    7 अगस्त से ऑनलाइन अप्लाई
    12वीं पास उम्मीदवार राजस्थान पुलिस की ऑफिशियल वेबसाइट recruitment2.rajasthan.gov.in पर जाकर 7 अगस्त से 27 अगस्त तक ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। इसके बाद 28 से 30 अगस्त तक उम्मीदवार को आवेदन फॉर्म में गलती सुधरने का मौका दिया जाएगा।

    रिटन से पहले होगा फिजिकल
    राजस्थान में निकली कॉन्स्टेबल की भर्ती में पहली बार रिटन टेस्ट से पहले फिजिकल कराया जाएगा। फिजिकल के बाद रिटन टेस्ट का आयोजन होगा। इसके फिजिकल पास कर चुके पंद्रह गुना उम्मीदवारों को मौका मिलेगा। इसके बाद डॉक्युमेंट वेरिफिकेशन के बाद मेरिट के आधार पर पोस्टिंग दी जाएगी।