राजस्थान: जयपुर जिले में सर्वाधिक युवा वोटर्स, झोटवाड़ा विधानसभा क्षेत्र टॉप पर

    0
    629
    Rajasthan Most Young Voters

    राजस्थान समेत पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव में अब एक महीने से भी कम समय शेष रह गया है। जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आ रहे हैं वैसे-वैसे दोनों ही प्रमुख राजनीतिक दल भाजपा और कांग्रेस में चुनावी सरगर्मियां तेज हो गई है। नामांकन दाखिल करने की तिथि भी नजदीक आती जा रही है, ऐसे में नेताओं के दिलों की धड़कन तेज होने लगी है। इसकी वजह है, पार्टी से टिकट मिलेगा या नहीं। Rajasthan Most Young Voters

    प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी अक्सर युवा भारत के जरिए आगे बढ़ने की बात कहते नज़र आते हैं। हाल ही में राहुल गांधी ने कहा था कि पार्टी बड़ी संख्या में युवा और महिलाओं को टिकट देगी। इधर भाजपा भी इस बार कई युवा चेहरों को आगे ला सकती है। अगर ऐसा होता है तो युवा बुजुर्ग नेताओं पर भारी पड़ सकते हैं। हालांकि दोनों ही प्रमुख दलों ने अभी तक अपने प्रत्याशियों की सूची जारी नहीं की है। Rajasthan Most Young Voters

    जयपुर जिले के 19 विधानसभा क्षेत्रों में 24.80 लाख युवा मतदाता

    2018 के राजस्थान विधानसभा चुनाव में 2.54 करोड़ युवा मतदाता नई सरकार के चयन में अहम रोल निभाएंगे, जिनकी आयु 18 से 40 साल के बीच है। वर्तमान में युवा मतदाताओं की संख्या के मामले में जयपुर जिला टॉप पर है। अकेले जयपुर जिले के 19 विधानसभा क्षेत्रों में 24.80 लाख युवा मतदाता हैं। Rajasthan Most Young Voters

    Rajasthan Most Young Voters

    अगर बात विधानसभा क्षेत्रों की जाए तो युवा मतदाताओं की संख्या के लिहाज से प्रदेशभर में जयपुर जिले का झोटवाड़ा विधानसभा क्षेत्र टॉप पर हैं। यहां 1.94 लाख युवा मतदाता अपने क्षेत्र के विधायक के चुनाव में बड़ी भूमिका अदा करने को तैयार हैं। प्रदेश में इस बार कुल चार करोड़ बहत्तर लाख बीस हजार पांच सौ सत्तानवे मतदाता हैं, जिनमें से 18 से 40 आयु तक वाले मतदाताओं की संख्या 2,54,81736 हैं। इसको अगर प्रतिशत के हिसाब से देखा जाए तो युवा मतदाता 53.96 प्रतिशत हैं।

    Read More: गरीब महिलाओं को धुएं के गुबार से बाहर लाने का नाम है प्रधानमंत्री उज्जवला योजना

    युवाओं को बुजुर्ग नेताओं पर तरजीह नहीं मिल पाती

    युवाओं के लिए दुर्भाग्य की बात है कि कई राजनीतिक दल युवा शक्ति के दम पर सरकार बनाने की बात तो करते हैं, लेकिन टिकट देने के मामले में युवाओं को बुजुर्ग नेताओं पर तरजीह नहीं मिल पाती। यही कारण है कि टिकट न मिलने की हताशा से बड़ी संख्या में युवा नेता कुछ ओर रास्ता चुन लेते हैं। Rajasthan Most Young Voters

    अगर बात करे प्रदेश में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदनलाल सैनी की तो वे 75 साल पूरे कर चुके हैं। प्रदेश भाजपा कार्यकारिणी के अधिकांश पदाधिकारी भी 50 साल से ऊपर के हैं। वहीं, कांग्रेस ने सचिन पायलट को प्रदेश अध्यक्ष की कमान सौंप रखी है। वे खुद भी 40 वर्ष से ज्यादा के है। राजस्थान कांग्रेस की जंबो कार्यकारिणी में ऐसे नेताओं की भरमार है, जिनकी आयु 50 साल से ऊपर है। यानी अभी भी युवाओं को राजनीति में उचित प्रतिनिधित्व नहीं मिल रहा है। Rajasthan Most Young Voters

    RESPONSES

    Please enter your comment!
    Please enter your name here