सोनिया गांधी से ED की पूछताछ के विरोध में प्रदर्शन कर रहे अशोक गहलोत व सचिन पायलट हिरासत में

0
1610

जयपुर। सोनिया गांधी से ईडी की पूछताछ को लेकर कांग्रेस ने एक बार फिर केन्द्र सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी नेशनल हेराल्ड मामले में पेश होने के लिए ईडी कार्यालय पहुंच गई। दूसरी ओर दिल्ली में कांग्रेस मुख्यालय के बाहर हो रहा धरना प्रदर्शन जारी हे। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से ईडी की पूछताछ का विरोध कर रहे राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट समेत कई नेताओं को दिल्ली
में हिरासत में लिया गया है।

प्रदर्शनकारी प्रवर्तन निदेशालय के खिलाफ मोर्चा निकालने की तैयाकी कर रहे थे। साथ ही ईडी की पूछताछ का विरोध कर रहे थे। दिल्ली पुलिस ने पहले ही बैरिकेटिंग कर उन्हे रोकने का प्रयास किया। इसके बाद इन सभी को बस में बिठाकर थाने ले जाया गया है।

कॉपी राइटर – आकाश वर्मा