जयपुर। प्रदेश में लगातार कोरोना वायरस के मामले बढ़ते जा रहे है। आज राजस्थान में 722 लोगों की सैम्पलिंग हुई है। जिसमें से 11 कोरोना से संक्रमित लोग मिले हैं। प्रदेश की राजधानी जयपुर में सिर्फ 7 केस मिले हैं। जयपुर में कुल 154 लोगों की सैम्पलिंग हुई है। एक केस अलवर, एक दौसा, एक कोटा और एक केस सवाईमाधोपुर में मिला है। इसके अलावा दो कोरोना संक्रमित मरीजों की दुर्घटना में मौत भी हो गई। दूसरी तरफ स्वास्थ्य विभाग लगातार एलर्ट मोड पर काम कर रहा है। कल यानी 26 दिसंबर को प्रदेश में कोरोना से निपटने के लिए मॉकड्रिल भी की जाएगी।
कोविड को लेकर प्रशासन अलर्ट
अतिरिक्त मुख्य सचिव ने कहा कि राजकीय अस्पतालों के साथ ही निजी अस्पतालों में भी जांच, दवा, बैड, ऑक्सीजन सहित अन्य चिकित्सा सुविधाओं को परखने के लिए 26 दिसम्बर को फिर से मॉक ड्रिल की जाएगी। मॉक ड्रिल के बाद सूचनाओं को विश्लेषण कर उचित कदम उठाए जाएं। उन्होंने एसएआरआई रोगियों की सतत निगरानी रखते हुए आवश्यकतानुसार कोविड टेस्ट कराए जाने के निर्देश भी दिए।